नहीं पसंद तो मत देखो बिग बॉस : सलमान
बिग बॉस-7 के मेजबान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों काफी गुस्से में हैं. कारण साफ है, मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान को लेकर मचे बवाल को लेकर. लेकिन अब ये बवाल सोशल साइट्स पर वायरल हो चुका है. बिग बॉस के "दबंग" सलमान खान ने ट्विटर के जरिये आलोचनाओं का जवाब दिया है. सलमान ने ट्वीट […]
बिग बॉस-7 के मेजबान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों काफी गुस्से में हैं. कारण साफ है, मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान को लेकर मचे बवाल को लेकर. लेकिन अब ये बवाल सोशल साइट्स पर वायरल हो चुका है.
बिग बॉस के "दबंग" सलमान खान ने ट्विटर के जरिये आलोचनाओं का जवाब दिया है. सलमान ने ट्वीट किया "बिग बॉस के वो सभी फैंस जिन्हें शनिवार और रविवार के एपिसोड्स पसंद नहीं आये, वो कृपा करके अपना समय बरबाद न करें. मुझे भरोसा है कि आपके पास करने के लिए बहुत इंपॉटेंर्ट काम हैं. चुनाव आनेवाले हैं, आप वोट करें."
इतना लिखने के बाद भी सलमान का गुस्सा शांत नहीं हुआ. थोड़ी ही देर में सलमान का एक और ट्वीट आया. सलमान ने लिखा कि "सच में अगर आपको नहीं पसंद तो आप मत देखिए, इतना ही नहीं अगर घर के एक सदस्य को भी नहीं पसंद आ रहा हो तो उसका सम्मान करते हुए आप चैनल बदल दें."
इससे पहले ट्विटर पर ही लोगों ने सलमान के खिलाफ जम कर गुस्सा निकाला था. सलमान के खिलाफ ट्वीट करने वाले लोगों का कहना था कि रिएलिटी शो बिग बॉस के होस्ट के तौर पर सलमान निष्पक्ष नहीं हैं और मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान को खास निशाना बना रहे हैं और तो और भारतीय क्रि केट टीम के रवींद्र जडेजा ने भी सलमान के खिलाफ कमेंट किया है.
क्रि केटर रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर लिखा था "सलमान का कहना है कि पूरा देश गौहर के खिलाफ है, भाई ये सलमान कौन से हिंदुस्तान की बात कर रहा है." वहीं गौहर की बहन और टीवी अभिनेत्री निगार खान ने ट्वीट किया था "सलमान ने कहा कि वह गौहर को निशाना नहीं बना रहे. मैं कहूंगी, हां जैसे कि दर्शकों को दिख नहीं रहा कि क्या हो रहा है."