”तारक मेहता…” फेम दया भाभी की हुई शादी, देखें वीडियो

टीवी सीरीयल ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ फेम दया भाभी उर्फ दिशा वाकाणी विवाह बंधन में बंध गई है. दिशा की शादी मुंबई बेस्ड गुजराती बिजनेसमैन मयूर संग हुई है. शादी के खास मौके पर कुछ ही खास लोगों को निमंत्रण दिया गया था. सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी शादी में शामिल हुए थे. असित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 1:37 PM

टीवी सीरीयल ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ फेम दया भाभी उर्फ दिशा वाकाणी विवाह बंधन में बंध गई है. दिशा की शादी मुंबई बेस्ड गुजराती बिजनेसमैन मयूर संग हुई है. शादी के खास मौके पर कुछ ही खास लोगों को निमंत्रण दिया गया था. सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी शादी में शामिल हुए थे.

असित मोदी का कहना है कि,’ दिशा शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी. हमने सीरीयल में कई शादियां देखी है लेकिन दिशा की शादी में शामिल होना वाकई शानदार था.’ उन्‍होंने आगे कहा कि वे जल्‍द ही शो के काम में लौट आयेंगी. साथ ही असित ने दिशा को उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन को लेकर शुभकामना दी है.

शादी से पहले दिशा के भाई मयूर वकाणी ने बताया था कि,’ खबर सही है लेकिन हम मुबंई जाकर सभी चीजें फाइनल करेंगे. जब सबकुछ फाइनल हो जाएगा तो हम मीडिया को इस बारे में जरुर बतायेंगे.’ खबरों के अनुसार दिशा और मयूर की अरेंज मैरिज होगी.

रिसेप्शन में उनके रिलेटिव्‍स के साथ-साथ सीरीयल की टीम भी नजर आयेगी. आपको बता दें कि दिशा सीरीयल के अलावा कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. जिसमें ‘देवदास’ (2002), ‘मंगल पांडे : द राइजिंग’ (2005) और ‘जोधा अकबर’ (2008) जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version