बॉलीवुड की तीन दिग्गज हस्तियां जल्द ही टीवी पर दिखाई देंगे. अपने जमाने के धुरंधर अभिनेता डैनी डैंजोप्पाटीवी सीरियल देवों के देव महादेव में एक असुर की भूमिका निभाने का ऑफर मिला है.
गौरतलब है कि डैनी के लिए टीवी के लिए काम करने का यह पहला अवसर होगा. इसी तरह अमृता सिंह को लेखक-निर्देशक इम्तियाज पंजाबी के आने वाले शो में काम करने का प्रस्ताव मिला है. अमृता वर्ष 2005 में एकता कपूर के सीरियल काव्यांजलि में काम चुकीं हैं. इसी तरह पूनम ढिल्लो को भी जय मेहता के बैनर तले बनने वाले एक सीरियल में काम का प्रस्ताव मिला है.