‘बिग बॉस’ के घर से हाल ही में बाहर हुए टीवी अदाकारा प्रत्यूषा बनर्जी ने कहा है कि रियलिटी शो में पिछले दो महीनों में उनके धैर्य का स्तर जबरदस्त रुप से बढ़ा. 22 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि अब उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं.प्रत्यूषा ने रियलिटी शो से बाहर होने के बाद कहा, मैं बहुत सहनशील हो गयी हूं.
ऐसा कई बार होता है जब आपको नहीं चाहने वाले लोग आपके बारे में बात करते हैं और आपके सामने बुरी चीजें कहते हैं. हम अपने निजी जीवन में इन चीजों से प्रभावित होते हैं. टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा इस रियलिटी शो में कोई ठोस रुख नहीं अपनाती थी, जिसे लेकर उनकी अक्सर आलोचना होती थी.