Bigg Boss 9: जानें आज किस मकसद से घर में इंट्री करेंगी नोरा और जिजेल?
‘बिग बॉस 9’ में फिर एकबार धमाका होनेवाला है. घर में दो वार्डल्ड कार्ड इंट्री के तहत दो हॉट मॉडल्स की इंट्री होगी. एक्ट्रेस नोरा फतेही और जिजेल ठकराल अपने दमदार अंदाज से घरवालों को हैरान करते नजर आयेंगे. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि एलीमिनेट सदस्य दर्शकों के वोट्स से […]
‘बिग बॉस 9’ में फिर एकबार धमाका होनेवाला है. घर में दो वार्डल्ड कार्ड इंट्री के तहत दो हॉट मॉडल्स की इंट्री होगी. एक्ट्रेस नोरा फतेही और जिजेल ठकराल अपने दमदार अंदाज से घरवालों को हैरान करते नजर आयेंगे. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि एलीमिनेट सदस्य दर्शकों के वोट्स से नहीं बल्कि घरवालों के वोट से घर से बाहर होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि घरवालों के वोट के आधार पर दिगंग्ना और किश्वर के बॉयफ्रेंड सुयश में से कौन बाहर होगा.
दोनों मॉडल्स के घर में घुसने का क्या है मकसद ?
नोरा फतेही का कहना है कि वो घर में प्रिंस और ऋषभ को इंप्रेस करने के मकसद से घर में इंट्री करेंगी. वहीं दूसरी तरफ जिजेल ठकराल का कहना है कि दर्शकों को घर में इंटरटेनमेंट देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं दर्शकों के साथ-साथ घरवालों को इुटरटेनमेंट करने के लिए घर में इंट्री करने जा रही हैं. अभी तक घर में प्रिया, कंवलजीत, ऋषभ और पुनीत की इंट्री हो चुकी है जिसमें पुनीत घर से बाहर हो चुके हैं.
रणवीर ने सलमान संग किया ‘मल्हारी’ डांस
अभिनेता रणवीर सिंह शो में अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के प्रमोशन को लेकर शो में आये थे. फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. रणवीर ने ‘मल्हारी’ गाने पर डांस करते हुए सेट पर शानदार इंट्री की. उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिसा जिसके तहत उन्होंने घरवालों में सुयश को बाजीराव और किश्वर को मस्तानी चुना. उन्होंने घरवालों को कई पहेलियां भी पूछी.
वहीं सलमान ने रणवीर से कहा कि उन्होंने उनसे ‘बाजीराव मस्तानी’ छीन ली. आपको बता दें पहलें संजय लीला भंसाली इस फिल्म में सलमान और ऐश्वर्या राय को लेना चाहते थे. सलमान ने यह भी संकेत दिया कि अगले हफ्ते बिग बॉस में शाहरुख खान नजर आ सकते हैं.
फिर टारगेट हुई मंदना
सलमान के पूछने पर कि मंदना क्यों घरवालों का टारगेट बन रही है. इसपर घरवालों ने कहा कि उन्हें लगता है कि मंदना जो करती हैं वह ही उनको सही लगता है और घरवालों की बात नहीं सुनना चाहती. सलमान ने मंदना को कहा कि घरवलों की बातों को सुनें और सिर्फ अपनेआप को हमेशा ही सही न ठहरायें.