बिग बॉस में वापस आ रहे हैं कुशाल टंडन
टेलीविजन अदाकार कुशाल टंडन की बिग बॉस में वापसी होने वाली है. हर में हिंसा के दोषी पाए जाने के बाद कुशाल को शो से बाहर वापस निकाल दिया गया था. घर के सदस्य ऐंडी के साथ हिंसा करने के आरोप में उन्हें इस घर से बेघर कर दिया गया था. कुशाल के ‘बिग बॉस’ […]
टेलीविजन अदाकार कुशाल टंडन की बिग बॉस में वापसी होने वाली है. हर में हिंसा के दोषी पाए जाने के बाद कुशाल को शो से बाहर वापस निकाल दिया गया था. घर के सदस्य ऐंडी के साथ हिंसा करने के आरोप में उन्हें इस घर से बेघर कर दिया गया था.
कुशाल के ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने के तुरंत बाद ही उनकी घर में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब हम आपको बता दें कि कुशाल बुधवार को यहां वापसी कर रहे हैं. वैसे, वापस तो कुशाल यहां दो हफ्ते पहले ही जाने वाले थे, लेकिन किसी गलतफहमी के चलते तब ऐसा न हो सका.
कुशाल टंडन ने कलर्स चैनल के साथ मीटिंग भी की है और उन्होंने यह ट्विट करके भी बताया है कि शायद वह बिग बॉस के घर में वापस जा सकते हैं.