मुंबई : सेलेब्रिटी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सातवें संस्करण में इस सप्ताह एली अवराम घर से बाहर हुई हैं.हाल ही में ‘मिकी वायरस’ शीर्षक वाली फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली स्वीडन में जन्मी इस अदाकारा का कहना है कि भाषा की बाधा होने के बावजूद उन्होंने बिग बॉस के घर में बिताए गए दस सप्ताह के अपने सफर का आनंद लिया.
एली कहती हैं, ‘‘मैं बिग बॉस के घर पैसों या शोहरत की लालच में नहीं, बल्कि मजा करने आई थी. मैं कई चीजों से उपर इस कार्यक्रम को तरजीह दी और मुझे अपने फैसले पर जरा भी पछतावा नहीं है. इस कार्यक्रम ने मुझे घर घर तक पहुंचने में मदद की. दर्शकों से मिली प्रशंसा से मैं काफी अभिभूत हूं.’’