12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 9: क्‍या सलमान को ”नागिन” से बचा पायेंगे शाहरुख खान

‘बिग बॉस 9’ के दर्शकों के लिए अच्‍छी खबर है कि दर्शक लंबे समय बाद बॉलीवुड के दो सुपरस्‍टार्स शाहरुख खान और सलमान खान इस मंच पर एकसाथ नजर आयेंगे. दोनों को एकसाथ देखने के लिए दर्शक भी खासा उत्‍साहित हैं. हाल ही में दोनों ने इस एपिसोड के लिए शूटिंग की थी. दोनों अपने […]

‘बिग बॉस 9’ के दर्शकों के लिए अच्‍छी खबर है कि दर्शक लंबे समय बाद बॉलीवुड के दो सुपरस्‍टार्स शाहरुख खान और सलमान खान इस मंच पर एकसाथ नजर आयेंगे. दोनों को एकसाथ देखने के लिए दर्शक भी खासा उत्‍साहित हैं. हाल ही में दोनों ने इस एपिसोड के लिए शूटिंग की थी. दोनों अपने एक बयान में कह चुके है कि एकदूसरे के साथ काम करना शानदार रहा. शाहरुख इस शो में तो आयेंगे लेकिन क्‍या वे सलमान को ‘नागिन’ के कहर से बचा पायेंगे.

‘नागिन’ का कहर

हाल ही में सलमान ने घरवालों को कहा था कि वे घर में कुछ भी इंटरटेनिंग नहीं कर रहे हैं जिस कारण कलर्स पर ही प्रसारित हो रहे शो ‘नागिन’ की टीआरपी ‘बिग बॉस’ से उपर है. कुछ ही दिनों पहले ‘नागिन’ में लीड रोल निभा रही अभिनेत्री मोउनी रॉय ने इंट्री की थी. इसी दौरान सलमान ने घरवालों को बताया था कि शो की टीआरपी ‘नागिन’ से कम है. अब शाहरुख इस शो में नजर आयेंगे तो हो सकता है कि शो की टीआरपी बढ़े और सलमान का मूड ठीक हो जाये.

प्रिंस और नोरा की रोमांटिक डेट

घर में अब नये कैप्‍टन प्रिंस बन गये हैं. वहीं एक टास्‍क के दौरान घर की सभी फीमेल प्रतियोगियों को एक-एक कर प्रिंस को इंप्रेस करना था. सभी फीमेल प्रतियोगियों ने अपने-अपने तरीके से प्रिंस को इंप्रेस करने की कोशिश की. वहीं सबकी नजरें मंदना करीमी पर थी कि वो कैसे प्रिंस को इंप्रेस करेंगी. दरअसल दोनों ही शुरूआत से घर में लड़ते नजर आये है. लेकिन मंदना ने एक टास्‍क समझकर बखूबी टास्‍क पूरा किया. वहीं प्रिंस वाईल्‍ड कार्ड इंट्री नोरा से प्रभावित हुए और दोनों एक रोमांटिक डेट पर गये.

घर बना ‘युद्ध का मैदान’

घर में खाना बनाने को लेकर वाईल्‍ड कार्ड इंट्री सदस्‍य प्रिया और मंदाना की जमकर बहस हुई. मंदाना ने कहा कि वो दो ही लोगों के साथ किचन में रहना चाहती है. प्रिया के साथ नहीं क्‍योंकि वो हर बात चिल्‍ला कर कहती है. इसपर प्रिया और मंदाना की जमकर बहस हुई. बाद में प्रिया और जिजेल के बीच भी तनाव शुरू हुआ और दोनों के बीच झगड़ा हो गया. मंदाना और जिजेल भी एकदूसरे के साथ बहस करती नजर आई. बाद में घर के कैप्‍टन प्रिंस ने बीच में आकर सबको चुप कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें