शाहरुख़-सलमान ने किया ”लुंगी डांस”, झूमे फैंस
मुंबई : टीवी शो बिग बॉस 9 में एक साथ दो खान दिखे जिसका उनके फैंस को काफी इंतजार था. इस शो में सलमान के साथ किंग खान शाहरूख दिखाई दिए. ये दोनों ही सुपरस्टार्स लंबे समय के बाद एक दूसरे के साथ मंच साझा किया. शो में दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे के […]
मुंबई : टीवी शो बिग बॉस 9 में एक साथ दो खान दिखे जिसका उनके फैंस को काफी इंतजार था. इस शो में सलमान के साथ किंग खान शाहरूख दिखाई दिए. ये दोनों ही सुपरस्टार्स लंबे समय के बाद एक दूसरे के साथ मंच साझा किया. शो में दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे के फिल्मी सॉन्ग पर ठुमके भी लगाए.
शो में पहुंचे शाहरुख खान ने सलमान से मिलकर अपनी फिल्म दिलवाले का प्रमोशन किया. शाहरुख ने जहां सलमान खान के गाने ढिंका चिका पर डांस किया तो वहीं सलमान ने लुंगी डांस करके फैंस का मनोरंजन किया. दोनों खान अपनी पुरानी फिल्म करण-अर्जुन की म्यूजिक पर भी थिरकते नजर आए.
आपको बता दें कि हाल ही में नागिन सीरियल की टीआरपी, बिग बॉस 9 से ज्यादा हो जाने से सलमान परेशान हैं. शाहरुख अब इस शो में आने से सलमान के शो की टीआरपी में इजाफा हो सकता है.