मुंबई :बॉलीवुड अदाकार हुमा कुरैशी आगामी इंडिया ब्राइडल वीक में डिजाइनर जोड़ी आशिमा-लीना के लिए रैंप पर चलेंगी. हुमा, आशिमा-लीना के परिधान संग्रह ‘आलाप’ की नुमाइश करेंगी. यह संग्रह दिल्ली की पुरानी दुनिया के जादू से प्रेरित है. आईबीडब्ल्यू द ग्रैंड हयात में 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित होना है. 2 दिसंबर के कार्यक्रम में डिजाइनर उनके वैवाहिक परिधान पेश करेंगे.
हुमा को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘एक थी डायन’ सरीखी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. वह अब माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी संग अभिषेक चौबे की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में दिखेंगी. फिल्म 10 जनवरी, 2014 को प्रदर्शित होनी है.