करण जौहर के चैट शो में सलमान खोलेंगे अपने दिल के राज

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं, लेकिन पहले की तरह वह इसे उतनी गंभीरता से निभाना नहीं चाहते. यह बात उन्होंने करन ज़ौहर के आने वाले टीवी शो ‘कॉफी विद करन’ में कही है. कॉफी विद करना का चौथा सीजन 1 दिसंबर से शुरु होगा और स्टार वर्ल्ड पर टेलीकास्ट होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 12:49 PM

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं, लेकिन पहले की तरह वह इसे उतनी गंभीरता से निभाना नहीं चाहते. यह बात उन्होंने करन ज़ौहर के आने वाले टीवी शो ‘कॉफी विद करन’ में कही है.

कॉफी विद करना का चौथा सीजन 1 दिसंबर से शुरु होगा और स्टार वर्ल्ड पर टेलीकास्ट होगा. शो की शूटिंग शुरु हो चुकी है और भी तक मिली खबरों के अनुसार शो में दीपिका पादुकोण और प्रिंयका चोपड़ा, सलमान खान आ चुके हैं और करन के साथ कॉफी शेयर कर चुके हैं. करन जौहर के पहले मेहमान सलमान खान थे जिन्हें अपनी इच्छा या अनिच्छा से करन जौहर के सवालों का जवाब देना ही पड़ा वो भी अपनी शादी और गर्लफ्रैंड से रिलेटेड.

सलमान ने अन्य अभिनेताओं से अपनी तुलना करते हुए कहा कि आमिर, शाहरुख, अक्षय और ऋतिक ऐसे अभिनेता हैं, जिनसे मेरा कम्पीटिशन है. नए जेनरेशन के अभिनेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि रणबीर, रणवीर, इमरान और अर्जुन अच्छे कलाकार हैं.

यह पहला मौका है कि सलमान करन जौहर के शो में आए. इस शो में वे पहले कभी नहीं आए थे. करन जौहर की शाहरुख से नजदीकियों के कारण वह उनसे भी दूर हो गए थे. लेकिन अब दोनों में फिर से दोस्ती हो गई है.

Next Article

Exit mobile version