पायल रोहतगी की चाहत, संग्राम जीते बिग बॉस 7

मॉडल और साल 2008 के बिग बॉस में प्रतियोगी रह चुकी पायल रोहतगी चाहती है कि हालिया बिग बॉस के सीजन में उनके ब्वॉयफ्रेंड संग्राम सिंह विनर हों. कल पायल रोहतगी, एंडी और अरमान की मां और निगार खान को बिग बॉस के घर के अंदर एक रिमोट कंट्रोल टास्क के दौरान भेजा गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 12:57 PM

मॉडल और साल 2008 के बिग बॉस में प्रतियोगी रह चुकी पायल रोहतगी चाहती है कि हालिया बिग बॉस के सीजन में उनके ब्वॉयफ्रेंड संग्राम सिंह विनर हों.

कल पायल रोहतगी, एंडी और अरमान की मां और निगार खान को बिग बॉस के घर के अंदर एक रिमोट कंट्रोल टास्क के दौरान भेजा गया था. इस टास्क के लिए बिग बॉस के घर कें अंदर जाने से पहले इन सभी ने मीडिया से बात की. पायल रोहतगी ने कहा मैं तो यही चाहती हूं कि संग्राम ही इस सीजन के विजेता बनें. मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की और क्या बात होगी. संग्राम सिंह दिल के बहुत ही अच्छे इंसान हैं और वह कभी भी किसी का बुरा नहीं चाहते.

पायल का कहना है कि संग्राम ही इस सीजन के सबसे सच्चे और अच्छे प्रतिभागी हैं. पायल रोहतगी संग्राम सिंह की गर्लफ्रैंड हैं और घर के अंदर होने वाली किसी भी लडाई झगड़े पर वो नाराज नहीं होतीं ना ही रिएक्ट करती हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि घर में सभी गेम खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें इस बात का यकीन है कि संग्राम सिंह एक बहुत ही अच्छेइंसान हैं और दर्शक उनकी अच्छाई को समझते हुए उन्हें जरुर वोट करेंगे.

हाल ही में बिग बॉस के घर में अपनी फिल्म को प्रमोट करने आए सोहा अली खान और अरशद वारसी ने भी कहा कि उनकी यही इच्छा है कि संग्राम सिहं ही बिग बॉस 7 के विजेता बनें क्योंकि वो बहुत ही अच्छे हैं और काफी स्टॉंग भी. संग्राम सिहं को आज तक किसी के साथ बुरी तरह से बात करते हुए या फिर किसी से बेवजह उलझते हुए नहीं देखा गया.

Next Article

Exit mobile version