मुंबई : बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण के चेहरे पर हर वक्त नजर आने वाले ग्लो का राज खुल गया है. यह राज खोला है दीपिका के खास दोस्त बाजीराव यानी रणवीर सिंह ने. रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि दीपिका के चेहरे पर हर वक्त नजर आने वाली चमक का राज है मेडिटेशन.
दीपिका पादुकोण नियमित रूप से मेडीटेशन करती हैं और अपनी हेल्थ,फिटनेस व ब्यूटी का पूरा ख्याल रखती हैं. दीपिका किसी हाल में अपनी फिटनेस से समझौता नहीं करतीं हैं.
खैर, रणवीर सिंह के इस खुलासे से यह राज भी खुल गया कि दोनों के बीच कितनी नजदीकियां हैं. आखिर, कोई करीबी ही किसी का राज जान सकता है. दोनों की नजदीकियां रूपहले परदे पर भी असर दिखती हैं.