रेखा के साथ कॉफी पीना चाहते हैं करण जौहर

करन जौहर एक बार फिर छोड़े पर्दे पर बड़े सितारों को कॉफी पर बुलाएंगे. ‘कॉफी विद करन’ का चौथा सीजन अगले रविवार से शुरू हो रहा है. करन की ख्वाहिश है कि इस बार शो पर उनके साथ कॉफी पीने खूबसूरत अदाकारा रेखा आएं. रेखा वैसे तो टीवी वार्ता कार्यक्रमों में प्रस्तुत होने और साक्षात्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 7:47 AM

करन जौहर एक बार फिर छोड़े पर्दे पर बड़े सितारों को कॉफी पर बुलाएंगे. ‘कॉफी विद करन’ का चौथा सीजन अगले रविवार से शुरू हो रहा है. करन की ख्वाहिश है कि इस बार शो पर उनके साथ कॉफी पीने खूबसूरत अदाकारा रेखा आएं.

रेखा वैसे तो टीवी वार्ता कार्यक्रमों में प्रस्तुत होने और साक्षात्कार देने से परहेज करती रही हैं, लेकिन सिमी ग्रेवाल के साथ एक बार एक टीवी साक्षात्कार में नजर आ चुकी हैं.

करण ने बताया कि मैं रेखा का साक्षात्कार करना चाहूंगा. वह कभी भी मेरे शो में नहीं आई हैं और उनसे बातचीत करके मुझे काफी अच्छा लगेगा. मुझे लगता है यह बिल्कुल सही समय है. रेखा का साक्षात्कार करना या उनके साथ काम करना मेरे लिए बेहद सम्मानजनक होगा.

चौथे संस्करण में अभी के लिए शो के पहले मेहमान अभिनेता सलमान खान होंगे और करण के शो का उद्धाटन एपिसोड बेहद शानदार होने वाला है.

करण ने कहा कि सलमान भी कभी मेरे शो में नहीं आए हैं. ईमानदारी से कहूं तो बोलते हुए वह बेहद शानदार लगते हैं. सलमान कभी भी खुद को बनावटी नहीं दर्शाते और मुझे लगता है कि कॉफी विद करणमें हिस्सा लेने के लिए ईमानदार और निष्कपट होना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version