जानें, नंदिश-रश्मि के अलावा किन टीवी जोडियां का हो चुका है ब्रेकअप
बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी वी जगत का चर्चित कपल नंदिश संधु और रश्मि देसाई ने अलग होने का फैसला कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से दोनों के रिश्तों में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. दोनों ने इस रिश्ते का फिर से संवारने की कोशिश की लेकिन दोनों फिर से करीब नहीं आ पाये. […]
बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी वी जगत का चर्चित कपल नंदिश संधु और रश्मि देसाई ने अलग होने का फैसला कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से दोनों के रिश्तों में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. दोनों ने इस रिश्ते का फिर से संवारने की कोशिश की लेकिन दोनों फिर से करीब नहीं आ पाये. दोनों की मुलाकात पॉपुलर टीवी शो ‘उतरन’ के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों ने एकदूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था. इन दोनों के अलावा टीवी की कई और जोडियां हैं जो पिछले कुछ सालों में एकदूसरे से अलग हो गई. इन जोडियों का परवान चढ़ा फिर अचानक एकदूसरे से अलग होने के फैसले ने फैंस को भी हैरान किया. जानें उन जोडियों के बारे में
1. टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी और टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्बतें’ में लीड रोल प्ले कर रहे अभिनेता करण पटेल वर्ष 2014 में अलग हो गये. दोनों के अलग होने की खबरों ने फैंस का बड़ा झटका दिया. अंकिता भार्गव से शादी कर चुके करण ने कई बार अपने बयानों में इस बात का खुलासा किया कि काम्या और उनके बीच में अब कुछ नहीं है.
2. ‘बिग बॉस’ फेम डिंपी गांगुली और राहुल महाजन ने वर्ष 2010 में टीवी शो ‘राहुल दुल्हानियां ले जायेंगे’ में एकदूसरे से शादी की. फिर वर्ष 2013 में दोनों के अलगाव की खबरें आई. इसके बाद दोनों का वर्ष 2015 में तलाक हो गया. वहीं डिंपी ने दुबई बेस्ड इंजीनियर रोहित रॉय से शादी कर ली है. दोनों ने बिग बॉस हाउस में भी खासा सुर्खियां बटोरी थी.
3. लगभग 7 सालों तक एकदूसरे को डेट कर चुके टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी और एक्टर शरद मल्होत्रा ने वर्ष 2015 में ही एकदूसरे से अलग होने की पुष्टि की. दोनों ने खुद ही एकदूसरे से अलग होने की खबरें मीडिया को दी थी. दोनों ने टीवी सीरीयल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में साथ काम किया था. इस सीरीयल में काम्या पंजाबी ने भी सिंदूरा का निगेटिव किरदार निभाया था. दिव्यंका त्रिपाठी सीरीयल ‘ये है मोहब्बतें’ में लीड रोल प्ले कर रही हैं.
4. टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने वर्ष 2012 में शादी की थी लेकिन 2014 में ही दोनों का तलाक हो गया. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार करण इनदिनों अभिनेत्री बिपाशा बसु को डेट कर रहे हैं. बिपाशा और करण ने वर्ष 2015 में हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में काम किया था. इसके बाद से ही दोनों की डेट की खबरें आ रही हैं. अफवाहों की मानें तो जेनिफर और करण के अलग होने की वजह बिपाशा बसु को माना जा रहा है.