कॉमेडियन कपिल का दिल आया प्रीति पर, अगले साल करेंगे शादी

टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से लोकप्रिय होकर सबके दिलों पर छाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी किसी से प्यार है. कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी कि उन्हें अपनी कॉलेज की दोस्त गिनी चतरथ से प्यार है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने आखिरकार उनका हाल ए दिल बयां कर दिया. खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 10:25 AM

टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से लोकप्रिय होकर सबके दिलों पर छाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी किसी से प्यार है. कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी कि उन्हें अपनी कॉलेज की दोस्त गिनी चतरथ से प्यार है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने आखिरकार उनका हाल ए दिल बयां कर दिया.

खबर है कि कपिल आजकल अपने शो ‘कॉमिडी नाइट्स विद कपिल’ की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस को डेट कर रहे हैं. प्रीति टीवी इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रही हैं. कपिल और प्रीति ‘कॉमिडी सर्कस’ के दौरान करीब आए थे और फिर दोनों मिलकर ही ‘कॉमिडी नाइट्स विद कपिल’ लेकर आए.

कपिल के जानकर बताते हैं कि यह कपल एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस है और हो सकता है अगले साल तक वह शादी भी कर लें.

इससे पहले कपिल का नाम उनकी कॉलेज टाइम की खास दोस्त गिनी के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन अब पता चला है कि गिनी कपिल का पास्ट थीं और फिलहाल वह प्रीति को ही डेट कर रहे हैं. अब कपिल प्रीति के बेहद करीब हैं.

वहीं, कपिल के काम के बारे में यह सुनने में आया है कि वह अब एक कॉमिडी फिल्म बनाने का भी प्लान कर हैं, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हो सकते हैं. देखते हैं, कपिल और प्रीति का रिश्ता कितना लंबा सफर तय करता है.

Next Article

Exit mobile version