आ गया मेट्रीमोनियल चैनल शगुन
मैट्रीमोनियल साइट के बारे में तो आपने सुना ही होगा, पर अब इसी तर्ज पर मैट्रीमोनियल चैनल लांच करने की तैयारी चल रही है. शादी के लिए तैयार लड़के-लड़कियों के लिए एक वैवाहिक चैनल लॉन्च हुआ है ‘शगुन’. चैनल के संचालकों के मुताबिक, मेट्रीमोनियल टेलीविजन चैनल ‘शगुन टीवी’ ना सिर्फ बेहतर साथी की तलाश में […]
मैट्रीमोनियल साइट के बारे में तो आपने सुना ही होगा, पर अब इसी तर्ज पर मैट्रीमोनियल चैनल लांच करने की तैयारी चल रही है. शादी के लिए तैयार लड़के-लड़कियों के लिए एक वैवाहिक चैनल लॉन्च हुआ है ‘शगुन’. चैनल के संचालकों के मुताबिक, मेट्रीमोनियल टेलीविजन चैनल ‘शगुन टीवी’ ना सिर्फ बेहतर साथी की तलाश में मदद करेगा बल्कि उनके हनीमून तक की प्लानिंग भी करेगा.
‘शगुन टीवी’ के साईओ अनुरंजन झा कहते हैं कि उनके पास वैवाहिक चैनल शुरू करने का आइडिया तकरीबन दस साल पहले से था. जिस पर वे दिन-रात सोचते और काम करते रहते थे. आजकल के एकल परिवारों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छा लड़का या लड़की ढूंढना बहुत मुश्किल काम है. इसी मुश्किल से उन्हें इस चैनल का आइडिया मिला.
अनुरंजन ने बताया कि "मेरी शादी वेबसाइट के माध्यम से हुई है. तभी से मेरे दिमाग में था कि वेबसाइट पर ये संभव है तो टेलीविजन पर क्यों नहीं. तभी से मैं सोच रहा था कि एक ऐसा चैनल होना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा, "मैं एक टीवी जर्नलिस्ट हूं, इसीलिए मेरे दिमाग में बार-बार यही बात आती थी कि टीवी पर भी कुछ ऐसा होना चाहिए. जिसकी कमी मुझे हमेशा खलती रहती थी."
इस चैनल के बारे में सीईओ ने बताया कि, "आपको हम रियलिटी शो में रीयल चीजें दिखाएंगे. कहीं भी कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं होगा."
जो सामान्य शादियां होती हैं जिसमें किसी चैनल, टीवी या किसी और माध्यम का कोई रोल नहीं होता, सिर्फ शादी होती है, इन चैनल में उन शादियों को भी कवर किया जाएगा.
‘मेरे जीवन साथी’ प्रोग्राम में आप अपने जीवन साथी की तलाश करें सकेंगे. ‘जनम जनम का साथ’ में आप अपनी कुंडली के बारे में जान पाएंगे. ‘कुंडली बोले’ में आपकी उनसे कुंडली मिलती है या नहीं इस बारे में आपको पता चलेगा.
‘तो बात पक्की’ में आपकी सगाई हो गई है और शादी होने वाली है, तो यहां अपने परिवार और अपने होने वाले हमसफर के साथ आकर अपने दिल की सभी बातें कर सकते हैं.
इसी तरह से ‘गोल्डन ब्यूटीफुल’ ज्वैलरी खरीदने के लिए, ‘रूपमती’ सजने संवरने के लिए, ‘हनीमून ट्रैवल्स’ आप हनीमून पर कहां जाएं, जैसे तमाम जिंदगी के पहलुओं के बारे में आप शगुन टीवी पर जान सकते हैं.
इन सबके अलावा आपको इस वैवाहिक चैनल पर अपने वैवाहिक जीवन में सबसे अहम हिस्से सेक्सुअल लाइफ और पर्सनल लाइफ के बारे में भी ‘लाइफसूत्रा’ कार्यक्रम में जानने का मौका मिलेगा.
शगुन टीवी पर ‘जिंदगी शादी से पहले शादी के बाद’ कार्यक्रम में आपको आपके पसंदीदा सेलिब्रिटी की शादी से पहले की क्या लाइफ थी और शादी के बाद क्या लाइफ है, इसके बारे में भी जानने का मौका मिलेगा.
आपको अगर अपने लिए कोई हमसफर ढूंढना है तो उसके लिए भी आपके पास ऑप्शन मौजूद है. आपको लड़के या लड़की की चैनल पर फोटो दिखाई जाएगी, हालांकि उनके नाम के अलावा बाकी सारी डिटेल टीवी पर दिखाई जाएंगी यदि आप उसमें रूचि रखते हैं तो आप शगुन टीवी की वेबसाइट पर जाकर उससे संपर्क साध पाएंगे.
दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात, राजस्थान जैसी जगहों पर शादी खासतौर पर एक उत्सव की तरह मनाई जाती है. वैसे तो शादी पूरे देश में ही उत्सव की तरह मनती हैं लेकिन शगुन चैनल हिंदी चैनल है तो शुरूआत में ये चैनल हिंदी भाषी जगहों को ज्यादा फोकस करेगा.
शगुन चैनल के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अवतांश चित्रांश का कहना है, "आजकल शादियों का कल्चर बदल रहा है लोग रीति रिवाजों को पूरी तरह से फॉलो नहीं कर पाते. ऐसे में शगुन चैनल के जरिए रिसर्च पर आधारित अलग-अलग कल्चर की शादियों को दिखाया जाएगा."
वे आगे कहते हैं, "किस कल्चर में कैसी शादी होती है, इस पर फोकस किया जाएगा. उनके रीति-रिवाज, उनकी मान्यताएं क्या हैं, उनके अर्थ क्या हैं, ऐसा क्यों होता है, इस तरह की बातों को ध्यान में रखकर ऐसे कार्यक्रम बनाएं गए हैं."
कुल मिलाकर दूल्हा-दुल्हन को ढूंढने से लेकर उनके हनीमून तक जाने तक जिंदगी में शादी से जुड़े जितने हिस्से होते हैं उन सब पर इस वैवाहिक चैनल में फोकस किया गया है.
फिलहाल शगुन चैनल वीडियोकॉन डीटीएच पर दिखाई देगा लेकिन आने वाले समय में यह चैनल सभी जगहों पर आसानी से दिखेगा.