23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Friday Release Movies: नवरात्रि-दशहरा की छुट्टियों में मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट, 7 फिल्में नहीं उठने देगी सीट से

Friday Release Movies: नवरात्रि और दशहरा की छुट्टियों में अगर आपका भीड़ में कोई पंडाल देखने का मन नहीं है, तो आज हम आपके लिए कुछ नई मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी फैमिली के साथ थियेटर्स में एंजॉय कर सकते हैं.

Friday Release Movies: पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोग छुट्टियों में अपने परिवार के साथ दुर्गा माता के पंडाल को देखने जाते हैं और मेला को एंजॉय करते हैं. अगर आप भी इस दशहरा और नवरात्रि को खास बनाना चाहते हैं, तो सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इन 7 फिल्मों को फैमिली के साथ देखकर छुट्टियों को एंटरटेनिंग बना सकते हैं. लिस्ट में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की ‘वेट्टैयन’ से लेकर आलिया भट्ट की ‘जिगर’ शामिल है.

वेट्टैयन: द हंटर

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेट्टैयन: द हंटर’ टीजे ग्नानवेल की ओर से निर्देशित एक अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म 10 अक्टूबर को तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में थलाइवा के अलावा अमिताभ बच्चन, मंजू वारियर, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

जिगरा

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ न सिर्फ हिंदी भाषा में बल्कि तेलुगु में भी रिलीज होने वाली है. वासन बाला की ओर से निर्देशित यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. ‘जिगरा’ की कहानी सत्या के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने भाई को जेल से छुड़ाने के मिशन पर निकलती है. फिल्म में मनोज पाहवा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में आलिया न सिर्फ मुख्य भूमिका निभा रही हैं बल्कि वह इसकी निर्माता भी हैं.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. बॉलीवुड फिल्म एक नवविवाहित जोड़े से संबंधित है, जो एक निजी सीडी खो देता है और यह घटना कैसे उनके जीवन को उलट-पुलट कर देती है.

श्री श्री श्री राजावरु

तेलुगू भाषा की आने वाली फिल्म ‘श्री श्री श्री श्री राजावरु’ को लेकर काफी समय से लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है. यह फिल्म दशहरा के मौके पर 10 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. मूवी तेलुगु सिनेमा में रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ से टकराएगी. सतीश वेगेस्ना की ओर निर्देशित यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है.

विश्वम

श्रीनु वैतला की ओर निर्देशित अपकमिंग एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘विश्वम’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म निर्माता श्रीनु वैतला के साथ अभिनेता गोपीचंद की यह पहली फिल्म है. 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में एक्शन और कॉमेडी एक साथ होगी.

मां नन्ना सुपरहीरो

‘मां नन्ना सुपरहीरो’ में सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. अभिलाष रेड्डी कंकारा की ओर निर्देशित यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने जीवन में दो पिताओं के साथ रहता है. अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ‘मां नन्ना सुपरहीरो’ जरूर देखनी चाहिए.

मार्टिन

ध्रुव सरजा स्टारर ‘मार्टिन’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. एपी अर्जुन की ओर निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है. फिल्म की कहानी मार्टिन के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश के लिए खतरा पैदा करने वाली बुरी ताकतों का सामना करने के लिए यात्रा पर निकलता है. फिल्म में ध्रुव सरजा के अलावा अन्वेषी जैन भी नजर आने वाली हैं.

Also Read- OTT This Week: अक्टूबर के पहले वीक में होगा फुल एंटरटेनमेंट, वीकेंड पर पॉपकॉर्न के साथ हो जाइए तैयार, लिस्ट

Also Read- Saripodhaa Sanivaaram OTT Release: नानी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म इस दिन ओटीटी पर करेगी धमाका, नोट कर लें डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें