कैंसर से जूझ रहे संगीतकार डेविड बॉवी का निधन

जानेमाने संगीतकार डेविड बॉवी का का बीते कल निधन हो गया. 69 वर्षीय बॉवी 18 महीनों से गुप्त रूप से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके बेटे डायरेक्‍टर डनकैन जोन्‍स ने इस बात की पुष्टि करते हुए सोशल अकांउट पर इस बात को सार्वजनिक किया. 20वीं सदी के सबसे सफल गायकों में से एक डेविड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 1:52 PM

जानेमाने संगीतकार डेविड बॉवी का का बीते कल निधन हो गया. 69 वर्षीय बॉवी 18 महीनों से गुप्त रूप से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके बेटे डायरेक्‍टर डनकैन जोन्‍स ने इस बात की पुष्टि करते हुए सोशल अकांउट पर इस बात को सार्वजनिक किया. 20वीं सदी के सबसे सफल गायकों में से एक डेविड ने पिछले हफ्ते ही अपना नया एलबम जारी किया था.

उनके बेटे ने लिखा,’ अपने परिवार के बीच आज 18 महीने तक कैंसर से जूझने के बाद बॉवी ने अंतिम सांस ली. आप में से कई लोग इस नुकसान को दूसरों के साथ साझा करेंगे लेकिन उनके परिवार की गोपनीयता का सम्‍मान करें और उनके दुख में उनका सहयोग करें.’

बॉवी ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर बीते शुक्रवार को अपना नया एलबम ‘ब्‍लैकस्‍टार’ जारी किया था. ‘ब्‍लैकस्‍टार’ में सात गाने शामिल है. उन्‍होंने एक चैरिटी कन्‍सर्ट के दौरान आखिरी लार्इव परफॉरमेंस वर्ष 2006 में न्‍यूयार्क में दिया था.

डेविड बॉवी के निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया है. डेविड कैमरुन, कान्‍ये वेस्‍ट, जोश ग्रोबैन, जोन स्‍नो और मार्क अलमंड जैसे कई लोगों ने सोशल साइट पर उन्‍हें श्रंद्धाजंलि दी है.

https://twitter.com/kanyewest/status/686449257767776256

Next Article

Exit mobile version