बिग बॉस में फिर टूटा नियम, इस बार होगी क्या सजा?
बिग बॉस के घर में नॉमिनेशंस पर बात करना मना है, घर के सदस्य भी इस बात से अच्छे से रू-ब-रू हैं. हालांकि एजाज और कुशाल इस नियम को भूल गए और उन्हें आपस में बतियाते हुए देखा गया. वे नॉमिनेशंस पर बात कर रहे थे. एजाज दावा करते हैं कि उन्हें समझ नहीं आ […]
बिग बॉस के घर में नॉमिनेशंस पर बात करना मना है, घर के सदस्य भी इस बात से अच्छे से रू-ब-रू हैं. हालांकि एजाज और कुशाल इस नियम को भूल गए और उन्हें आपस में बतियाते हुए देखा गया. वे नॉमिनेशंस पर बात कर रहे थे. एजाज दावा करते हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा वे क्या करें और गौहर तथा कुशाल से बात करते हैं. गौहर इस बातचीत को आगे नहीं बढ.ाती हैं लेकिन कुशाल एजाज के साथ इनपुट शेयर करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वे घर के नियम भूल गये हैं.