कॉमेडियन किकू शारदा को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी है. इसके पहले उन्हें बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पलक का किरदार निभानेवाले पलक शारदा को मुबंई पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कीकू पर आरोप हैं कि उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मिमिक्री की थी. राम रहीम के भक्तों ने उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.
डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों का कहना है कि शो ‘जश्न-ए-आजादी’ के एक कॉमेडी एक्ट में किकू ने प्रमुख राम रहीम की फिल्म ‘एमएसजी 2’ का मजाक उड़ाया है. यह शो 27 दिसंबर को प्रसारित किया गया था. किकू समेत नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.वहीं इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव का कहना है कि हम अदालत के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं लेकिन हरियाणा सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करता है.उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. कोर्ट जो भी फैसला करेगी हम उसका सम्मान करेंगे.
वहीं कीकू का कहना है कि,’ मुझे कार्यक्रम प्रसारित होने के दो दिन पहले शूटिंग के लिए बुलाया गया था. मैंने शूटिंग की लेकिन मुझे यह पता नहीं था कि मुझे क्या पहनना है. मुझे चैनलवालों ने जैसे बोला मैंने वैसे किया. मैं किसी की भी धार्मिक भावना को आहत नहीं करना चाहता हूं और मुझसे ऐसा हुआ है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.’उन्होंने आगे यह भी कहा,’ शूटिंग करने के बाद शो को प्रसारित करने से पहले एडिट (Edit) किया जाता है और अगर कोई गलती हो जाती है तो उसे हटा दिया जाता है. मैं किसी को आहत नहीं करना चाहता हूं.’ 27 दिसंबर को प्रसारित हुए इस एपिसोड में गुरमीत राम रहीम के गेटअप में कई टीवी कलाकारों को डांस करते दिखाया गया था.
इस मामले में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा किकू के समर्थन में सामने आये हैं. उन्होंने ट्वीट किया.’ मेरा संत गुरमीत राम रहीम जी ‘इन्सान’ से एक निवेदन है कि इस मसले में मीडिया के सामने आयें और एक कलाकार जो दुनियां में सिर्फ खुशी बांटने का काम कर रहा है के हक में खड़े होकर पुरी दुनियां में इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल पेश करें. आओ साथ मिलकर शांति और खुशी के लिए काम करें.’
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 13, 2016