14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 9: कीथ घर से बेघर, मंदाना करीमी होंगी विजेता!

‘बिग बॉस 9’ के फिनाले में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. घर के सदस्‍य सबसे कम वोट मिलने के कारण कीथ सेक्‍वेरा घर से बेघर हो गये हैं. उनकी गर्लफ्रेंड रोशेल राव और कीथ में से एक को बाहर होना था अचानक कीथ घर से बाहर गये. घर में अब प्रिंस नरुला, मंदाना करीमी, […]

‘बिग बॉस 9’ के फिनाले में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. घर के सदस्‍य सबसे कम वोट मिलने के कारण कीथ सेक्‍वेरा घर से बेघर हो गये हैं. उनकी गर्लफ्रेंड रोशेल राव और कीथ में से एक को बाहर होना था अचानक कीथ घर से बाहर गये. घर में अब प्रिंस नरुला, मंदाना करीमी, ऋषभ सिन्‍हा और रोशेल राव है जिनमें से एक विजेता होगा. वहीं टैरा कार्ड रीडर मानिका बदनानी की मानें तो शो मंदाना करीमी जीत सकती हैं.

घरवालों को लगा झटका

Undefined
Bigg boss 9: कीथ घर से बेघर, मंदाना करीमी होंगी विजेता! 2

‘बिग बॉस’ के घर से वीकेंड पर ही कोई सदस्‍य बाहर होता है. अचानक बीच हफ्ते में कीथ के बाहर हो जाने से घरवालों को झटका लगा है. वीकेंड पर शो के होस्‍ट सलमान खान ने भी कहा था कि कीथ शो में होने के बावजूद दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस एलिमिनेशन से घरवालें तो थोड़े परेशान नजर आये लेकिन रोशेल की आंखों में आंसू आ गये. रोशेल कीथ की गर्लफ्रेंड हैं.

मंदाना बन सकती हैं विजेता

बीते एपिसोड में घर में टैरा कार्ड रीडर मानिका बदनानी ने इंट्री की और घर के सदस्‍यों के बारे में कुछ खास बातें बताई. वहीं बिग बॉस ने उन्‍हें पर्सनल तौर पर जब पूछा कि उनके अनुसार घर का विजेता कौन होगा? तो इस सवाल का जवाब देते हुए बदनानी ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि मंदाना करीमी शो जीत सकती हैं वो दमदार प्रतिभागी हैं.

23 जनवरी को ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले आगामी 23 जनवरी को होगा. प्रिंस, मंदाना, ऋषभ और रोशेल में से कोई एक विजेता बनेगा. ऋषभ वाईल्‍ड कार्ड से इस घर में आये थे. अब देखना होगा कि ‘बिग बॉस 9’ के विजेता का ताज किसके सिर सजता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें