मुंबई : ‘बिग बॉस’ का अगला संस्करण प्रतिभागी के तौर पर आम जनता के लिए अपने दरवाजे खोल देगा, जो रियलिटी कार्यक्रम के दसवें संस्करण में सेलिब्रिटियों के साथ शिरकत कर सकते हैं. कार्यक्रम के नौ संस्करणों में सभी प्रकार के सेलिब्रिटियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें लोकप्रिय से लेकर कम प्रचलित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नाम शामिल हैं.
लेकिन अब आम आदमी को ‘बिग बॉस’ का प्रतिभागी बनने का मौका मिलेगा जो इसके घर में 100 से भी ज्यादा दिन तक अन्य लोकप्रिय सेलिब्रिटियों के साथ ठहर सकेंगे और कार्यक्रम को जीतने का भी उनके पास मौका होगा. कर्लस के सीईओ राज नायक ने कहा कि एक कार्यक्रम के तौर पर ‘बिग बॉस’ मानव मनोविज्ञान पर अध्ययन की तरह है.
उन्होंने आगे कहा,’ दी गई स्थिति में घर में रहने वाले लोगों के कृत्यों के जरिए कोई भी मानव व्यवहार के बारे में काफी कुछ सीख सकता है. हम इसमें दिलचस्प नए प्रतिभागी लेते हैं. हम अपने बढते दर्शकों के आधार में से दिलचस्प प्रविष्टियां प्राप्त करने का इंतजार कर रहे हैं.’
इच्छुक प्रतिभागी अपना वीडिया अपलोड कर सकते हैं. तीन मिनट के वीडियो में प्रतिभागियों की खासियत दिखनी चाहिए है जिससे वे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए योग्य हो सकें. प्रविष्टियां देने की प्रक्रिया आज से शुरु हो रही हैं और यह 31 मई तक स्वीकार की जाएंगी. ‘बिग बॉस 9′ का ग्रैंड फिनाले आज रात प्रसारित किया जाएगा.