मैंने राजनीति नहीं की: काम्या
मुंबई: छोटे पर्दे पर रीयलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ से टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी आज बाहर हो गयीं और उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि वह 13 सप्ताह तक घर में किसी राजनीति का हिस्सा नहीं बनीं. छोटे पर्दे पर नकारात्मक किरदार अदा करने के लिए पहचान पाने वाली 34 वर्षीय काम्या को इस […]
मुंबई: छोटे पर्दे पर रीयलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ से टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी आज बाहर हो गयीं और उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि वह 13 सप्ताह तक घर में किसी राजनीति का हिस्सा नहीं बनीं. छोटे पर्दे पर नकारात्मक किरदार अदा करने के लिए पहचान पाने वाली 34 वर्षीय काम्या को इस शो के सातवें सीजन के सबसे मजबूत प्रतिभागियों में शामिल माना जा रहा था.काम्या ने घर से बाहर निकलने के बाद कहा, ‘‘मुझे घर से निकल कर आश्चर्य नहीं हुआ. जब मुझे नॉमिनेट किया गया तो मैं शो से बाहर जाने के लिए थोड़ा तैयार हो गयी थी. मैं पिछले कई हफ्तों से घर जाना चाहती थी.’’