18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों हुआ ”कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” बंद, जानें 10 बातें

टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बंद हो जाने के बाद शुरु हुआ हंगामा खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है. अचानक खबरें आई कि कपिल यह शो बंद होनेवाला है और बीते 24 जनवरी को कपिल ने इस शो को अलविदा कहा दिया. अचानक शो के बंद हो जाने से दर्शकों ने […]

टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बंद हो जाने के बाद शुरु हुआ हंगामा खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है. अचानक खबरें आई कि कपिल यह शो बंद होनेवाला है और बीते 24 जनवरी को कपिल ने इस शो को अलविदा कहा दिया. अचानक शो के बंद हो जाने से दर्शकों ने हैरानी व्‍यक्‍त की और कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने कपिल के पक्ष में अपनी बातें रखी लेकिन पेंच अभी भी उलझा है कि ऐसा क्या हुआ कि कपिल ने शो को पूरी तरह से बंद ही कर दिया. जानें शो के बंद होने से जुड़ी कुछ दिलचस्‍प बातें…

1. कपिल की नाराजगी की वजह हाल ही में इसी चैनल पर शुरू हुआ शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ है. दोनों के नाम लगभग एक जैसे हैं वहीं फॉर्मेट भी लगभग एकजैसा ही है.

2. कपिल ने अपने एक बयान में कहा,’ हमने अच्‍छी शुरूआत की थी और शो को यहां तक लाने की लिए जीतोड़ मेहनत भी की. ऑडियंस ने भी शो को पॉजिटिव रिस्‍पांस दिया. जब लोगों को शो की आदत हो गई तो चैनल वालों ने एक और शो लॉन्‍च कर दिया.’

3. कपिल ने यह भी कहा था कि,’ मैं इस बात को मानता हूं कि चैनल के ऊपर हिट शो देने को प्रेशर रहता है. लेकिन जमे-जमाये शो को इससे फर्क पड़ता है. नये शो को लॉन्‍च करना अच्छी बात है लेकिन एक जैसे कंटेट और एक जैसे सेलीब्रिटीज नहीं होने चाहिये.’

4. कपिल के बारे में बात करते हुए कॉमेडियन कृष्‍णा अभिषेक का कहना है कि,’ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को वे अच्‍छे से होस्‍ट कर रहे थे, लेकिन ‘कॉमेडी नाट्स बचाओ’ में कई पॉपुलर सेलीब्रिटीज के आने से उन्‍हें परेशानी होनी लगी. कलर्स ने उन्‍हें एक बड़ा ब्रांड बनाया है इसलिये उन्‍हें कलर्स नहीं छोड़ना चाहिये था. जब शाहरुख खान उनके शो में आये थे तो उसकी वजह कलर्स था न कि कपिल.’

5. कृष्‍णा ने यह भी कहा,’ आप अपना शो अपने दम पर चलाओ, हम अपना शो अपने दम पर चलायेंगे. उन्‍हें मुझसे इतनी इनसिक्‍योरिटी क्‍यों महसूस हुई? वे क्‍यों शो छोड़कर चले गये? वे एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं. मुझे लगता है कि वो एकबार फिर धमाकेदार वापसी करेंगे और जमकर टक्‍कर देंगे.’

6. कलर्स के सीईओ राज नायक का कहना है कि,’ हम कपिल शर्मा का आदर करते हैं. हमने कपिल से रिक्‍वेस्‍ट किया था कि हफ्ते में वे एकबार अपने शो को प्रसारित करें ताकि हमें घाटा न हो.’

7. राज नायक ने यह भी बताया कि हमारे रिक्‍वेस्‍ट के बाद कपिल ने कहा कि ‘वो व्‍यस्‍त हैं. उन्‍होंने शो को वीकली बना दिया और अपनी फीस भी दोगुनी कर दी. इस वजह से हमें काफी नुकसान भी उठाना पड़ा.’

8. राज नायक ने यह भी कहा कि,’ हमपर प्रेशर था कि ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को हफ्ते में एक ही दिन दिखाया जाये. इसलिये हमने वीकेंड पर 10 बजे का स्‍लॉट ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ को दे दिया. हमारे पास कोई और विकल्‍प नहीं था इसलिये हमने नया कॉमेडी शो लॉन्‍च कर दिया.’

9. शाहरुख खान ने शो के बंद होने के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,’ वो एक बेहतरीन इंसान है. वे हमारे स्‍टैंडअप कॉमेडियन में से एक हैं. उन्‍होंने बहुत अच्‍छा काम किया है. उन्‍होंने ‘किस किस को प्‍यार करुं’ जैसी फिल्‍म भी की है. उम्‍मीद है वो हमारे लिए कुछ और खास लेकर आयेंगे.’

10. दोनों ही शो में बॉलीवुड से लेकर कई जानीमानी हस्तियों को बुलाया जाता है और उनसे बात की जाती है. पूरी तरह से खुलकर यह बात अभी भी सामने नहीं आ पाई है कि कपिल के शो को बंद करने का कारण ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ है या फिर कोई और वजह…?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें