…कुछ इस अंदाज में जन्मदिन मना रही हैं पॉप स्टार शकीरा
लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार शकीरा ने अपना 39वां जन्मदिन प्रशंसकों के साथ बिना मेकअप के सेल्फी खींचकर मनाया और इस तस्वीर को उन्होंने ऑनलाइन भी पोस्ट किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस ताजा तस्वीर में शकीरा प्रशंसकों के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने कोई मेकअप भी नहीं किया हुआ […]
लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार शकीरा ने अपना 39वां जन्मदिन प्रशंसकों के साथ बिना मेकअप के सेल्फी खींचकर मनाया और इस तस्वीर को उन्होंने ऑनलाइन भी पोस्ट किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस ताजा तस्वीर में शकीरा प्रशंसकों के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने कोई मेकअप भी नहीं किया हुआ है.
‘हिप्स डोंट लाई’ की गायिका की इस तस्वीर ने यह साबित कर दिया कि सुंदर दिखने के लिए उन्हें श्रृंगार प्रसाधनों की जरुरत नहीं है. दो बच्चों की मां शकीरा ने अपने जन्मदिन के मौके पर डिज्नी की आगामी फिल्म ‘जूटोपिया’ से अपना नया गीत और वीडियो भी ऑनलाइन लॉन्च किया. इस फिल्म में उन्होंने गैजेला के किरदार को आवाज दी है.
Birthday bun / Una ducha y a celebrar mi cumple! Shak pic.twitter.com/hsK9L0n8hx
— Shakira (@shakira) February 2, 2016
नए गीत का शीर्षक है – ‘‘ट्राई एवरीथिंग’.