डेविड बोवी और मैं सबसे अच्छे दोस्त नहीं थे : एल्टन जॉन

लंदन : एल्टन जॉन का कहना है कि अंतिम समय में मशहूर ब्रितानी गायक डेविड बोवी और वह अच्छे दोस्त नहीं थे. बोवी का निधन जनवरी में 69 वर्ष की उम्र में कैंसर से एक गुप्त लडाई लडने के बाद हो गया था. डिजीटल स्पाई की खबर के अनुसार, ग्रैमी विजेता 68 वर्षीय गायक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 12:30 PM

लंदन : एल्टन जॉन का कहना है कि अंतिम समय में मशहूर ब्रितानी गायक डेविड बोवी और वह अच्छे दोस्त नहीं थे. बोवी का निधन जनवरी में 69 वर्ष की उम्र में कैंसर से एक गुप्त लडाई लडने के बाद हो गया था. डिजीटल स्पाई की खबर के अनुसार, ग्रैमी विजेता 68 वर्षीय गायक ने कहा कि उन दोनों के बीच की दूरी वर्षों के साथ-साथ बढती गई.

उन्होंने कहा, ‘डेविड और मैं अंत समय में सबसे अच्छे दोस्त नहीं थे. हमारी शुरुआत वाकई अच्छे दोस्तों के रुप में हुई थी. हम मार्क बोलान के साथ बाहर घूमने जाते थे, गे क्लब जाते थे लेकिन मुझे लगता है कि फिर हम अलग हो गए.’ उन्होंने कहा, ‘एक बार उन्होंने मुझे एक साक्षात्कार में ‘रॉक एन रोल की टोकन क्वीन’ कहा था, वह मुझे खराब लगा था.’

लेकिन हिट ‘योर सॉन्ग’ के गायक ने बीमारी से निपटने के प्रति बोवी के रुख को लेकर उनकी तारीफ की. जॉन ने कहा, ‘मैं जानता था कि बर्लिन में कई साल पहले मंच पर उन्हें दिल का दौरा पडा था लेकिन मैं कैंसर के बारे में नहीं जानता था. हर कोई यह बात कहता है- बोवी को इससे बेहतर मौत नहीं मिल सकती थी. यह अदभुत था.’

Next Article

Exit mobile version