शाहरुख खान ने 28 साल बाद अपनी स्नातक की डिग्री ली
नयी दिल्ली : मशहूर अभिनेता शाहरुख खान दिल्ली स्थित हंसराज कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने बीए की डिग्री ली. शाहरुख ने बाद में ट्वीट कर कहा कि आज का दिन बहुत यादगार रहा. मैं हंसराज पहुंचकर भावुक हो गया. किंग खान की आने वाली फिल्म "फैन " है. शाहरुख ने कल इसका टीजर जारी […]
नयी दिल्ली : मशहूर अभिनेता शाहरुख खान दिल्ली स्थित हंसराज कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने बीए की डिग्री ली. शाहरुख ने बाद में ट्वीट कर कहा कि आज का दिन बहुत यादगार रहा. मैं हंसराज पहुंचकर भावुक हो गया.
किंग खान की आने वाली फिल्म "फैन " है. शाहरुख ने कल इसका टीजर जारी कर दिया. इस फिल्म में दिल्ली के एक लड़के की कहानी है जो शाहरुख का दीवाना है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी बेहद मजेदार है.
What a beautiful day thank you university mates & faculty. Love to all for such a memorable emotional moment. pic.twitter.com/bNaQQLJmCn
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 16, 2016
इस प्रोमोशनल इंवेंट के दौरान ही कॉलेज के प्राचार्य ने शाहरुख ने डिग्री दिया. 1985-88 बैच के शाहरुख खान ने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी.