नया कॉमेडी शो के साथ आ रहे हैं कपिल शर्मा : किकु शारदा

मुंबई : ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो में पलक की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता किकु शारदा ने कहा है कि कपिल शर्मा जल्दी ही एक नये कॉमेडी शो के साथ वापसी करेंगे. वहीं किकु बिग मैजिक पर 22 फरवरी से शुरु हो रहे ऐतिहासिक-कॉमेडी ‘अकबर बीरबल’ के तीसरे संस्करण में नजर आने जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 10:37 AM

मुंबई : ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो में पलक की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता किकु शारदा ने कहा है कि कपिल शर्मा जल्दी ही एक नये कॉमेडी शो के साथ वापसी करेंगे. वहीं किकु बिग मैजिक पर 22 फरवरी से शुरु हो रहे ऐतिहासिक-कॉमेडी ‘अकबर बीरबल’ के तीसरे संस्करण में नजर आने जा रहे हैं.

किकु ने कहा, ‘कपिल एक नये शो के साथ आ रहे हैं लेकिन मैं नहीं जानता हूं कि उसमें किस तरह की भूमिकाएं होंगी. हम जल्द ही वापसी करेंगे. आप हमें जल्द ही देखेंगे.’ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का जादू दर्शकों पर तीन साल तक छाया रहा और यहा शो पिछले महीने बंद हो गया. इस शो में बॉलीवुड की कई सारी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.

Next Article

Exit mobile version