दुबई में सलमा हायक के साथ दिखे अक्षय कुमार
दुबई : सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री के साथ सलमा हायेक के साथ सेल्फी खीचवायीं. अक्षय कुमार ने दुबई में सलमा हायेक से मुलाकात की. इस दौरान अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट में सलमा के साथ फोटो पोस्ट किया. अक्षय ने लिखा कि सेल्फी ऑफ लाइफटाइम … दुनियाभर के शिक्षकों के […]
दुबई : सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री के साथ सलमा हायेक के साथ सेल्फी खीचवायीं. अक्षय कुमार ने दुबई में सलमा हायेक से मुलाकात की. इस दौरान अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट में सलमा के साथ फोटो पोस्ट किया. अक्षय ने लिखा कि सेल्फी ऑफ लाइफटाइम … दुनियाभर के शिक्षकों के प्रति सम्मान …. हालिया सुपरहिट फिल्म "एयरलिफ्ट" में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले अक्षय कुमार इन दिनों दुबई में एक कार्यक्रम में व्यस्त है
यह कार्यक्रम वैश्विक ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल फोरम का था जिसमें कल शाम एक शिक्षक को दस लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार प्रदान किया गया. फलस्तीन के एक शरणार्थी शिविर के एक शिक्षक को विजेता घोषित किया गया. इस कार्यक्रम में ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित मैथ्यू मैक्कनागे, बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन, परिणीति चोपड़ा और अली जाफर भी मौजूद थे.