बिग बॉस 8 को होस्ट नहीं करेंगे सलमान

लगातर बिग बॉस को होस्ट करने वाले अभिनेता सलमान ने कहा कि शायद हो सकता है बिग बॉस का 8वां सीजन मैं होस्ट नहीं कंरू. सलमान को यह कहते हुए सुना गया कि वह बिग बॉस के अगले सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगे. दरअसल रविवार के एपिसोड में परिणिति चोपडा और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 10:46 AM

लगातर बिग बॉस को होस्ट करने वाले अभिनेता सलमान ने कहा कि शायद हो सकता है बिग बॉस का 8वां सीजन मैं होस्ट नहीं कंरू. सलमान को यह कहते हुए सुना गया कि वह बिग बॉस के अगले सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगे. दरअसल रविवार के एपिसोड में परिणिति चोपडा और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म "हंसी तो फंसी" के प्रमोशन के लिए शो में आए थे.

रविवार के एपिसोड में परिणिति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म हंसी तो फंसी के प्रमोशन के लिए शो में आए थे. परिणिति ने सलमान से कहा कि वह उनकी बड़ी फैन है और वह अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन करने भी बिग बॉस में आएगी. सलमान ने यह सुनकर कहा कि हो सकता है कि उस वक्त शो कोई और होस्ट कर रहा हो और मेरी जगह कोई और हो. सलमान ने ऐसा कहकर एक बार फिर इस कवायद को आग दे दी है कि वह क्या बिग बॉस छोड़ रहे है.

सलमान खान अगले सीजन में होंगे या नहीं यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सलमान इस शो की जान है जो इसके चौथे सीजन से लगातार करते चले आ रहे हैं. सलमान ने इससे पहले भी शो के दौरान मजाक में कहा था कि अगले सीजन का हिस्सा मैं बन भी सकता हूं और नहीं भी.

Next Article

Exit mobile version