कविता कौशिक निभायेंगी कृषिका की भूमिका
सब टीवी के लोकप्रिय शो एफआइआर की चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक एक साहसी पुलिस अधिकारी के रूप में अपने बिंदास व दबंग प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं. वे एक बार फिर नये लुक से अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करेंगी. प्रतिभाशाली अभिनेत्री जल्द ही सुपरवुमन कृषिका का अवतार धारण करेंगी. अन्य सुपर वुमन से अलग, […]
सब टीवी के लोकप्रिय शो एफआइआर की चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक एक साहसी पुलिस अधिकारी के रूप में अपने बिंदास व दबंग प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं. वे एक बार फिर नये लुक से अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करेंगी. प्रतिभाशाली अभिनेत्री जल्द ही सुपरवुमन कृषिका का अवतार धारण करेंगी. अन्य सुपर वुमन से अलग, कृषिका के पास कोई सुपर शक्ति नहीं है. लेकिन वह पूरे उत्साह के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करती है. कविता इसमें कई स्टंट करनेवाली हैं.