सोनी पर राजवीर और नंदिनी की शाही शादी

सोनी टीवी के शो देश की बेटी नंदिनी में जल्द ही राजवीर और नंदिनी परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. इस खास मौके के लिए मशहूर डिजाइनर रियाज गांधी ने दूल्हा-दुल्हन के वेडिंग कॉस्टयूम तैयार किये हैं. रघुवंशी परिवार द्वारा अपनी कुलवधू नंदिनी के लिए बनवाये गये लहंगे की कीमत 75 लाख है. लहंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 9:00 AM

सोनी टीवी के शो देश की बेटी नंदिनी में जल्द ही राजवीर और नंदिनी परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. इस खास मौके के लिए मशहूर डिजाइनर रियाज गांधी ने दूल्हा-दुल्हन के वेडिंग कॉस्टयूम तैयार किये हैं. रघुवंशी परिवार द्वारा अपनी कुलवधू नंदिनी के लिए बनवाये गये लहंगे की कीमत 75 लाख है. लहंगा और शेरवानी काफी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और इसे बनाने में तीन महीने का समय लगा है. उसमें सफेद वाटर पर्ल्स और जरदोजी का काम किया गया है.

Next Article

Exit mobile version