काश मैंने लाहौर पहले देखा होता : जीनत अमान

लाहौर: सतर के दशक के ग्लैमरस अभिनेत्री जीनत अमान लाहौर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की. फिल्म "सत्यम शिवम सुंदरम" से चर्चा में आयी अभिनेत्री जीनत अमान एक जमाने की बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री थीं. लाहौर की चर्चा करते हुएअभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि वह लाहौर की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 8:29 PM

लाहौर: सतर के दशक के ग्लैमरस अभिनेत्री जीनत अमान लाहौर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की. फिल्म "सत्यम शिवम सुंदरम" से चर्चा में आयी अभिनेत्री जीनत अमान एक जमाने की बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री थीं. लाहौर की चर्चा करते हुएअभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि वह लाहौर की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हैं और काश उन्होंने यह शहर पहले देखा होता.

एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने यहां आईं जीनत ने कहा, ‘‘शहर (लाहौर) खूबसूरत है. काश मैंने लाहौर पहले देखा होता. मैं पुराना शहर देखना चाहती हूं. पेशावर से बहुत से लोग हमारे फिल्म उद्योग में आए और बंटवारे से पहले लाहौर भी फिल्मों का केंद्र था. मैं पूरा शहर देखना चाहूंगी.’

अदाकारा हालांकि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान से अपने कथित प्रेम संबंधों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा कि बीते समय की बात नहीं करनी चाहिए. ‘‘विगत पर चर्चा नहीं करनी चाहिए. अब हमारे बच्चे बड़े हो गये हैं.’ अभिनेत्री ने लाहौरी भोजन की तारीफ की और कहा कि उन्होंने विशेष तौर पर बिरयानी तथा साग का लुत्फ उठाया.
भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता के संबंध में उन्होंने लोगों से लोगों के बीच संपर्क पर जोर दिया.
जीनत ने कहा, ‘मैं कामना करती हूं कि भारत और पाकिस्तान के लोग शांति एवं सौहार्द से रहें. दोनों देशों के कलाकारों और शिल्पकारों को एक-दूसरे से बात करनी चाहिए क्योंकि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होतीं. हमारा संगीत साझा है, हमारी संस्कृति साझा है और हमारा शिल्प साझा है.’ उन्होंने कहा कि उनके बेटे की फिल्म में एक पाकिस्तानी टीवी कलाकार काम कर रहा है. ‘मैं इस फिल्म के रिलीज होने पर फिर पाकिस्तान आउंगी. बच्चों को भी वैसा ही प्यार दीजिएगा जैसा आपने मुझे दिया है.’

Next Article

Exit mobile version