आलिया को डर लगता है होली खेलने में
होली सेलिब्रेशन को लेकर आलिया कहती हैं कि मुझे अब होली खेलने में डर लगता है. इससे त्वचा खराब हो जाती है. लेकिन पहले मैं काफी होली खेलती थी. पापा के सारे दोस्त आते थे. फिर घर पर पार्टी होती थी. मस्ती होती थी. हम खूब सारी मिठाइयां खाते थे. खूब गप्पे लड़ाते थे. बहुत […]
होली सेलिब्रेशन को लेकर आलिया कहती हैं कि मुझे अब होली खेलने में डर लगता है. इससे त्वचा खराब हो जाती है. लेकिन पहले मैं काफी होली खेलती थी. पापा के सारे दोस्त आते थे. फिर घर पर पार्टी होती थी. मस्ती होती थी. हम खूब सारी मिठाइयां खाते थे. खूब गप्पे लड़ाते थे. बहुत मजा आता था. मम्मी हलवा बनाती थी. वह मेरा पसंदीदा आइटम था. अब तो बस घर पर सब साथ बैठ कर मजे करते हैं. खाते-पीते हैं और एंजॉय करते हैं.