“रईस में शराब विक्रेता” के रूप में दिखेंगे शाहरुख, सनी निभायेंगी डांसर का रोल

मुंबई: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने आज अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के एक खास गाने के लिए अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ शूटिंग शुरू कर दी.यह गाना 1980 में आयी फिल्म ‘कुर्बानी’ के प्रसिद्ध गाने ‘लैला ओ लैला’ का नया संस्करण है. मूल गाने में फिरोज खान और जीनत अमान थे. गाने की शूटिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 7:36 PM
मुंबई: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने आज अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के एक खास गाने के लिए अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ शूटिंग शुरू कर दी.यह गाना 1980 में आयी फिल्म ‘कुर्बानी’ के प्रसिद्ध गाने ‘लैला ओ लैला’ का नया संस्करण है. मूल गाने में फिरोज खान और जीनत अमान थे.

गाने की शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियो में एक खास सेट बनाया गया है. फिल्म सेट से जुडे एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह एक डांस ट्रैक, एक आइटम नंबर है जो फिल्म का हिस्सा है. सेट एक पुराने रेट्रो बार का है जहां सनी डांस कर रही हैं.’ राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही ‘रईस’ 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है. इसमें शाहरुख एक नकील शराब विक्रेता की भूमिका में हैं.

इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने आज अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के एक खास गाने के लिए अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ शूटिंग शुरू कर दी.यह गाना 1980 में आयी फिल्म ‘कुर्बानी’ के प्रसिद्ध गाने ‘लैला ओ लैला’ का नया संस्करण है. मूल गाने में फिरोज खान और जीनत अमान थे.गाने की शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियो में एक खास सेट बनाया गया है. फिल्म सेट से जुडे एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह एक डांस ट्रैक, एक आइटम नंबर है जो फिल्म का हिस्सा है.

सेट एक पुराने रेट्रो बार का है जहां सनी डांस कर रही हैं.’ राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही ‘रईस’ 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है. इसमें शाहरुख एक नकील शराब विक्रेता की भूमिका में हैं. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं

Next Article

Exit mobile version