13 मई को रिलीज होगी “अजहर “, फिल्म में वकील की भूमिका में दिखेंगी लारा दत्ता

मुंबई : मशहूर क्रिकेटर अजहरुद्दीन के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म अजहर में अभिनेत्री लारा दत्ता वकील की भूमिका में दिखेंगी. इस बात की जनकारी अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति ने ट्वीट कर दी. 13 मई को रिलीज हो रहे इस फिल्म में अजहर की भूमिका में इमरान हाशमी दिखेंगे. वहीं फिल्म के अन्य कलाकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 7:45 PM

मुंबई : मशहूर क्रिकेटर अजहरुद्दीन के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म अजहर में अभिनेत्री लारा दत्ता वकील की भूमिका में दिखेंगी. इस बात की जनकारी अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति ने ट्वीट कर दी. 13 मई को रिलीज हो रहे इस फिल्म में अजहर की भूमिका में इमरान हाशमी दिखेंगे. वहीं फिल्म के अन्य कलाकारों में प्राची देसाई, नरगिस फाखरी हैं.

गौरतलब है कि अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम का लम्बे समय तक कप्तानी किये हैं. उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगा था.इमरान हाशमी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्साहित हैं. फिल्‍म के लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मैदान में पसीना भी बहा रहे हैं. इमरान चाहते है कि फिल्‍म के लिए उनके किरदार और उनकी एक्टिंग में कोई कमी न रहे. फिल्‍म को टोनी डिसूजा डायरेक्‍ट कर रहे हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट रजत अरोड़ा ने लिखी है. रजत अरोड़ा ने "वन्स अपन टाइम मुंबई" व "डर्टी पिक्चर " जैसे हिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखा हैं.

Next Article

Exit mobile version