अक्षय कुमार हंसने-हंसाने में उस्ताद हैं : लीजा हैडेन

मुंबई : शौकीन के बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ दूसरी बार काम करने वाली अभिनेत्री लीजा हैडेन ने अक्षय कुमार को हास्य का मास्टर बताया है. लिजा ने प्रेट्र से कहा, ‘‘मैं जिनसे भी अभी तक मिली हूं उनमें अक्षय सबसे दिलचस्प इंसान हैं.जब वह हास्य भूमिकाएं करते हैं, तो बहुत उर्जावान रहते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 6:02 PM

मुंबई : शौकीन के बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ दूसरी बार काम करने वाली अभिनेत्री लीजा हैडेन ने अक्षय कुमार को हास्य का मास्टर बताया है. लिजा ने प्रेट्र से कहा, ‘‘मैं जिनसे भी अभी तक मिली हूं उनमें अक्षय सबसे दिलचस्प इंसान हैं.जब वह हास्य भूमिकाएं करते हैं, तो बहुत उर्जावान रहते हैं. आप यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि अगले क्षण वह क्या कहेंगे या क्या करेंगे.’

लीजा ने कहा, ‘‘वह बहुत मददगार हैं. उनमें बहुत अच्छा हास्यबोध है. वह हंसने-हंसाने के उस्ताद हैं. वह हास्य के सभी भावों को समझते हैं. आप उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीख सकते हैं.’ विकास बहल की फिल्म ‘क्वीन’ में लीजा ने पेरिस की रहने वाली विजय लक्ष्मी का किरदार निभाया है. वह एक एकल मां बनी हैं. इस फिल्म के किरदार से बॉलीवुड में उनका कैरियर परवान चढा.

Next Article

Exit mobile version