जमशेदपुर की “आनंदी ” नहीं रही, जानें उनके जीवन से जुड़ी खास बातें

इंटरटेनमेंट डेस्क जमशेदपुर जैसे छोटे से शहर से निकलकर कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने खुदकुशी कर ली हैं. आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. टीवी सीरियल "आनंदी " में बालिका वधू की किरदार निभाकर बेहद मशहूर हुई प्रत्यूषा की उम्र मात्र 24 वर्ष थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 9:51 PM

इंटरटेनमेंट डेस्क

जमशेदपुर जैसे छोटे से शहर से निकलकर कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने खुदकुशी कर ली हैं. आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. टीवी सीरियल "आनंदी " में बालिका वधू की किरदार निभाकर बेहद मशहूर हुई प्रत्यूषा की उम्र मात्र 24 वर्ष थीं.

हालांकि मौत की कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रत्यूषा बनर्जी की कामयाबी की सफर की शुरूआत बालिका वधू धारावाहिक से हुई. बंगाली परिवार में जन्मीं प्रत्यूषा अपने मां-बाप की इकलौती संतान थीं. प्रत्यूषा जमशेदपुर के डीपीएस से पढ़ीं थीं.क्लासिकल डांसर की ट्रेनिंग लेने वाली प्रत्यूषा गाने की भी शौकीन थीं.
अपने स्कूल के दिनों से ही उन्हें थियेटर में विशेष अभिरूचि थी. बिग बॉस -7 में भी उन्होंने बतौर पार्टिसिपेंट हिस्सा ली थीं.औरतों पर होने वाले जुर्म पर अधारित शो "सावधान इंडिया " में उन्होंने बतौर होस्ट का भूमिका निभायी थी." प्यार तूने क्या किया" धारावाहिक में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. प्रत्यूषा अपने पुरूष मित्र राहुल राज से शादी करने वाली थी. वो अपनी शादी की बात को लेकर काफी उत्साहित थीं. दोनों रियल्टिी शो में पावर कपल के रूप में दिख चुकी थी. 2013 में दोनों की मुलाकात हुई थी.
बालिका वधू में निभायी थीं आनंदी का किरदार
बालिका वधू चर्चित हिन्दी धारावाहिक है. इसका प्रसारण कलर्स पर 21 जुलाई 2008 से शुरू हुआ था. कहानी आनंदी और जगदीश के इर्द-गिर्द घूमती है. आनंदी एक बालिका वधू है जिनकी शादी बचपन में जगदीश से करा दिया जाता है. जब जगदीश बड़ा हो जाता है तो आनंदी से तलाक लेकर गौरी से शादी कर लेता है.

Next Article

Exit mobile version