मुंबई: बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपडा ने अपने संघर्ष के दिनों में तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया था. उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने आज दावा किया कि अभिनेत्री ने अपने कथित पूर्व प्रेमी असीम मर्चेंट की मां के निधन के बाद 2002 में भी आत्महत्या का प्रयास किया था. कई ट्वीट कर जाजू ने कहा कि 33 वर्षीय ‘क्वांटिको’ स्टार मर्चेंट की मां से काफी करीब थीं और उनके निधन को बर्दाश्त नहीं कर सकीं.
Advertisement
प्रियंका चोपड़ा ने भी की थी आत्महत्या की कोशिश, पूर्व मैनेजर का खुलासा
मुंबई: बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपडा ने अपने संघर्ष के दिनों में तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया था. उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने आज दावा किया कि अभिनेत्री ने अपने कथित पूर्व प्रेमी असीम मर्चेंट की मां के निधन के बाद 2002 में भी आत्महत्या का प्रयास किया था. कई ट्वीट कर जाजू ने […]
जाजू ने लिखा, ‘‘पीसी (प्रियंका चोपडा) असीम मर्चेंट की मां के काफी करीब थीं, और 2002 में उनकी मौत ने उन्हें इतना तोड दिया था, कि उन्होंने करन अपार्टमेंट से कूद कर जान देने का प्रयास किया.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वक्त पर पहुंच गया और उन्हें पकड कर एक कुर्सी से बांधा. जबतक फ्लैट की खिडकी में ग्रिल नहीं लगा दिया गया वह बंधी ही रहीं.’ जाजू का कहना है कि वह सिर्फ इतना बताना चाहते हैं कि आत्महत्या करने की भावना उद्योग की अधिकतर लडकी में है.
उन्होंने लिखा है, ‘‘पीसी भले ही बहुत मजबूत हो, लेकिन अपने संघर्ष के दिनों में वह भी बहुत संवेदनशील थीं, उन्होंनेदो-तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मैं उसे रोकने में सफल रहा.’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका और असीम रोज झगडते थे… वह मुझे देर रात दो बजे फोन किया करती थीं, रोते हुए… और मैं उन्हें असीम के घर से लेने जाता और समझा-बुझा कर उनके घर छोड़ता.’ जाजू ने कहा, ‘‘एकबार मैडम असीम से झगडे के बाद आत्महत्या करने वसई पहुंच गयी। 18-19 की उम्र में लडकियां परिपक्व व्यवहार नहीं करतीं.’ जाजू के दावों पर फिल्हाल प्रियंका से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है. वह अभी लॉस एंजिलिस में ‘बेवाच’ की शूटिंग की रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement