पूजा मिश्रा और सनी लियोन के बीच बिग फाइट, दर्ज कराया 100 करोड़ का मुकदमा

मुंबई : पूजा मिश्रा ने सनी लियोन पर बदनाम करने का आरोप लगाया है. बिग बॉस का हिस्सा रही पूजा मिश्रा ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ उन्हें बदनाम करने के लिए बंबई हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस किया है. पूजा मिश्रा ने अपनी याचिका में कहा की वो ‘बिग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 12:48 PM

मुंबई : पूजा मिश्रा ने सनी लियोन पर बदनाम करने का आरोप लगाया है. बिग बॉस का हिस्सा रही पूजा मिश्रा ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ उन्हें बदनाम करने के लिए बंबई हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस किया है. पूजा मिश्रा ने अपनी याचिका में कहा की वो ‘बिग बॉस’ की लोकप्रिय कंटेस्टेंट थी और इस शो में सनी लियोन ने काफी बाद में हिस्सा लिया था.

पूजा ने कहा की सनी नें उन्हें बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ गलत बातें कहकर अफवाहे उड़ाई. जिसकी वजह से उनकी छवि पर असर पड़ा और वो मानसिक तौर पर बहुत परेशान हुईं. पूजा ने कहा कि सनी लियोन उनसे द्वेष और ईर्ष्या रखती थीं इसलिए उन्हें बदनाम करने वाले बयान देती थीं.
पूजा ने कहा कि सनी नें उनके खिलाफ सिटी न्यूजपेपर में गलत बयान दिया था. जिससे उनकी इमेज पर असर पड़ा और उन्हें इस वजह से करीब 70 लाख का नुकसान हुआ था. उन्होंने कहा किसनी लियोन की वजह से मुझे 70 लाख का फिक्सड डिपॉजिट तुड़वाना पड़ा. हाईकोर्ट में पूजा मिश्रा ने सनी लियोनी के खिलाफ 100 करोड़ का मुकदमा दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version