‘कबूल है’ शो से हटाए गए करण सिंह ग्रोवर
लोकप्रिय धरावाहिक ‘कबूल है’ में असद अहमद खान की मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को उनके कथित अव्यवसायिक व्यवहार के कारण शो से निकल जाने को कहा गया है. ‘जी टीवी’ पर आने वाले इस शो के निर्माताओं का कहना है कि शो के लिए 31 वर्षीय अभिनेता की प्रतिबद्धता कम होने […]
लोकप्रिय धरावाहिक ‘कबूल है’ में असद अहमद खान की मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को उनके कथित अव्यवसायिक व्यवहार के कारण शो से निकल जाने को कहा गया है. ‘जी टीवी’ पर आने वाले इस शो के निर्माताओं का कहना है कि शो के लिए 31 वर्षीय अभिनेता की प्रतिबद्धता कम होने के कारण वह बाहर हो रहे हैं.
निर्माता अब ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले ग्रोवर ने ‘दिल मिल गए’ और रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ से काफी लोकप्रियता पायी थी. ‘जी’ के कंटेंट हेड अजय भालवंकर का कहना है, ‘‘अव्यवसायिक व्यवहार के खिलाफ हमेशा कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे.
अभिनेता जब किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने का वादा करते हैं तो उन्हें चीजों हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि उनके खराब व्यवहार से उस शो में काम कर रहे अन्य सभी की जीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अभिनेता शूट को इस हद तक नहीं रोक सकता या अपनी शर्तें नहीं लाद सकता कि उससे शो को नुकसान होने लगे. हमने कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी है और शो में उनकी जगह कौन लेगा इसकी घोषणा जल्दी ही की जाएगी.’’