बिग बॉस में सांता, तनीशा के लिए अरमान ने भेजा क्रिसमस केक

बिग बॉस के घर में कल सैंटा की एंट्री हुई. ये सांटा और कोई नहीं बल्कि खुद बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एली अवराम है. हॉट सांटा बनी एली कल रात बिग बॉस के घर में चारों फाइनलिस्ट को कुछ भी तोहफा दिया. तोहफे के रुप में शो के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली ने तनीशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 1:19 PM

बिग बॉस के घर में कल सैंटा की एंट्री हुई. ये सांटा और कोई नहीं बल्कि खुद बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एली अवराम है. हॉट सांटा बनी एली कल रात बिग बॉस के घर में चारों फाइनलिस्ट को कुछ भी तोहफा दिया.

तोहफे के रुप में शो के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली ने तनीशा के लिए क्रिसमस केक गिफ्ट किया. वह इस सरप्राइज गिफ्ट को पाकर खुशी से झूम उठती है. उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं क्योंकि अरमान ने उनका पसंदीदा केक भेजा. इस तरह से बिग बॉस का घर भी क्रिसमस के रंगीन रंगों में रंग गया.

Next Article

Exit mobile version