नयी दिल्ली : वर्ष 2013 में भले ही बॉलीवुड ने सफलता के कई कीर्तिमान देखे हों लेकिन संजय दत्त को इस साल जेल जाना पड़ा वहीं सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे कई सितारे इस बरस कानूनी दांवपेंचों में उलझे जबकि दिवंगत राजेश खन्ना, लता मंगेशकर और अदनान सामी के नाम के साथ संपत्ति के साथ विवाद जुड़े.
अभिनेता सलमान खान के खिलाफ 11 साल से चल रहे हिट एंड रन मामले में न्यायाधीश ने इस साल के शुरु में गैर इरादतन हत्या का आरोप जोड़ दिया. दोषी पाए जाने पर इसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है.
सत्र अदालत ने 24 जुलाई को सलमान पर आरोप तय किए और 5 दिसंबर को व्यवस्था दी कि इस मामले की सुनवाई पुराने सबूतों से अलग, नए सिरे से होगी.
मुंबई में वर्ष 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में उच्चतम न्यायालय ने अभिनेता संजय दत्त की दोषसिद्धी बरकरार रखी. संजय ने 42 माह की अपनी सजा काटने के लिए 16 मई को टाडा अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्हें पुणे की यरवदा जेल भेज दिया गया.
20 साल पहले 18 माह की सजा काट चुके संजय को दो बार अस्थायी तौर पर पेरोल पर रिहा किया गया और आरोप लगा कि संजय के साथ विशेष व्यवहार किया जा रहा है.
अभिनेता शाहरुख खान सरोगेसी से जन्मे अपने तीसरे बच्चे के कथित लिंग परीक्षण के विवाद में उलझ गए. शाहरुख पर बच्चे का लिंग परीक्षण कराने का आरोप लगाते हुए एक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई और जांच के बाद स्थानीय निकाय ने शाहरुख को क्लीन चिट दे दी.