अर्चना ने वजन घटाने की कसम खाई
सभी इस साल कुछ अलग कुछ नया करना चाहते हैं. ऐसे में कॉमेडी सर्कस की जज अर्चना पूरन सिंह ने नये साल का संकल्प लेते हुए वजन घटाने की कसम खाई है. मजे की बात तो यह है कि इस संकल्प के साथ उन्होंने एक और संकल्प लिया है और वो यह कि वह अपना […]
सभी इस साल कुछ अलग कुछ नया करना चाहते हैं. ऐसे में कॉमेडी सर्कस की जज अर्चना पूरन सिंह ने नये साल का संकल्प लेते हुए वजन घटाने की कसम खाई है. मजे की बात तो यह है कि इस संकल्प के साथ उन्होंने एक और संकल्प लिया है और वो यह कि वह अपना वजन डाइटिंग की बजाय सिर्फ और सिर्फ कसरत से कम करेंगी. अर्चना आगे कहती हैं कि हालांकि मैं बहुत फूडी हूं सो इस बार मैंने संकल्प लिया है कि डाइटिंग कर खुद को तकलीफ देने की बजाय जिम में पसीना बहाकर मैं अपना वजन कम करूंगी.