सेक्स स्कैंडल में फंसी अभिनेत्री को करण जौहर ने फिल्म में साइन किया

मुंबई :सेक्स स्कैंडल में फंसी अभिनेत्री श्वेता बासु को आखिरकार बॉलीवुड में काम मिल गया. निर्देशक करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन किया. करण जौहर के इस फिल्म में आलिया भट्ट व वरुण धवन भी है. फिल्मों के अलावा श्वेता बासु को छोटे पर्दे पर "चंद्रगुप्त मौर्य " नाम की धारावाहिक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 9:24 PM

मुंबई :सेक्स स्कैंडल में फंसी अभिनेत्री श्वेता बासु को आखिरकार बॉलीवुड में काम मिल गया. निर्देशक करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन किया. करण जौहर के इस फिल्म में आलिया भट्ट व वरुण धवन भी है.

फिल्मों के अलावा श्वेता बासु को छोटे पर्दे पर "चंद्रगुप्त मौर्य " नाम की धारावाहिक पर भी रोल मिली है. फिल्म ‘मकड़ी’ और ‘इकबाल’ जैसी फिल्मों में श्वेता के अभिनय को काफी सराहा गया. श्वेता को फिल्म ‘मकड़ी’ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.श्वेता बासु ने करियर की शुरूआत "कहानी घर-घर की " धारावाहिक से हुई . इस धारावाहिक में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.
ज्ञात हो कि 2014 में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में श्वेता बासु का नाम आया था. दो महीने तक रेस्क्यू होम में गुजारा था. हालांकि हैदराबाद के एक कोर्ट ने उन्हें बाद में क्लिन चीट दे दी थी.

Next Article

Exit mobile version