मॉडल रोजलीन खान से लोग पूछने लगे हैं सेक्स रेट
मॉडल रोजलीन खान को सेक्स करने और अपनी रेट बताने के मैसेज आने लगे. रोजलीन के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ऎसे मैसेज की बाढ़ सी आ गई. यह सब देखकर रोजलीन बिल्कुल चौंक गईं. जब उन्होंने इस बारे तहकीकात की तो कुछ और ही पता चला. जांच की गई तो पता चला कि रोजलीन […]
मॉडल रोजलीन खान को सेक्स करने और अपनी रेट बताने के मैसेज आने लगे. रोजलीन के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ऎसे मैसेज की बाढ़ सी आ गई. यह सब देखकर रोजलीन बिल्कुल चौंक गईं. जब उन्होंने इस बारे तहकीकात की तो कुछ और ही पता चला.
जांच की गई तो पता चला कि रोजलीन खान की हमशक्ल ने अपना सेक्स व्यापार चलाने के लिए एक सेक्स वेबसाइट पर अपना फोटो कुछ इस तरह से डाला है कि वह रोजलीन जैसी ही दिखती है.इतना ही नहीं इस हमशक्ल ने रोजलीन का नाम भी वेबसाइट पर डाल दिया और संपर्क नंबर भी दे दिया. रोजलीन ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है.