माधुरी द्वारा ‘डेढ़ इश्किया’ के प्रीमियर पर श्रीदेवी को न्योता भेजने की खबरें

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने खबरों के मुताबिक अपनी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ के कल होने वाले प्रीमियर के लिए श्रीदेवी और अपने साथ काम कर चुके कुछ फिल्मी सितारों को विशेष रुप से आमंत्रित किया है. खबरों के मुताबिक माधुरी ने फिल्म के प्रीमियर के लिए श्रीदेवी, बॉनी कपूर और अन्य साथी कलाकारों को न्योता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 7:01 PM

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने खबरों के मुताबिक अपनी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ के कल होने वाले प्रीमियर के लिए श्रीदेवी और अपने साथ काम कर चुके कुछ फिल्मी सितारों को विशेष रुप से आमंत्रित किया है.

खबरों के मुताबिक माधुरी ने फिल्म के प्रीमियर के लिए श्रीदेवी, बॉनी कपूर और अन्य साथी कलाकारों को न्योता भेजा है. माधुरी इस फिल्म से सात साल के अंतराल के बाद शीर्ष भूमिका में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं.

श्रीदेवी और माधुरी 80 और 90 के दशक में समकालीन अभिनेत्री रहीं. श्रीदेवी ने 15 साल के अंतराल के बाद हाल ही में फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से वापसी की थी. माधुरी की पिछली फिल्म ‘आजा नच ले’ थी. हालांकि वह हाल ही में ‘बांबे टॉकीज’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ में भी विशेष किरदारों में दिखाई दीं.

Next Article

Exit mobile version