मुंबई : टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के अभिभावकों ने अपनी बेटी की मौत की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से कराने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर गुजारिश की है. प्रत्युषा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रत्युषा की मौत के लिए उसका प्रेमी और अभिनेता-निर्माता राहुल राज सिंह ही केवल जिम्मेदार है.
Advertisement
प्रत्युषा की मां ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी कहा, क्राइम ब्रांच को जांच सौंपे
मुंबई : टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के अभिभावकों ने अपनी बेटी की मौत की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से कराने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर गुजारिश की है. प्रत्युषा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रत्युषा की मौत […]
पत्र में कहा गया है, ‘‘ वह राहुल राज सिंह की ठगी का शिकार हुई, जिसने न सिर्फ मेरी बेटी को धोखा दिया बल्कि वह उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है, यही नहीं उसने उसकी तरह कई अन्य मासूम लडकियों से लाखों रुपये की ठगी की.’ पत्र पर प्रत्युषा की मां सोमा बनर्जी के हस्ताक्षर हैं और यह 13 अप्रैल को लिखा गया है. पत्र में गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल, मुंबई पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पदसलगिकर और संयुक्त पुलिस आयुक्त ( कानून एवं व्यवस्था) देवेन भारती को भी संबोधित किया गया है. इसमें आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी शिकायत नहीं सुन रही है.
अभिनेत्री की मां ने आरोप लगाया है कि बंगुर नगर थाने में जहां मामला दर्ज है वहां की पुलिस मामले की संजीदगी से तहकीकात करने के बजाय आरोपी को सबूत नष्ट करने की खुली छूट दे रही है. पत्र में कहा गया है , ‘‘ वह (राहुल ) हमें और गवाहों को डरा धमका रहा है. मेरी बेटी की मौत को गलत रंग दिया जा रहा है और ऐसा बताया जा रहा है कि उसने अवसाद के कारण आत्महत्या की. ‘
पत्र में कहा गया है कि हमारी आपसे अपील है कि मामले को निष्पक्ष जांच के लिए मुंबई अपराध शाखा को स्थानांतरित कर देना चाहिए ताकि हमारी बेटी की असमय और रहस्यमय मौत के बाद इंसाफ हो सके. ‘बालिका वधू’ की अभिनेत्री एक अप्रैल को अपने गोरेगांव स्थित अपने घर में लटकी मिली थीं. उन्हें राहुल अंधेरी के एक अस्पताल ले कर गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.
राहुल के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है और उसका तीन अप्रैल से बोरीवली के एक अस्पातल में कथित अवसाद का इलाज चल रहा है. बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राहुल को 18 अप्रैल तक के लिए गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दे दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement