मुंबई : रिलीज के बाद पहले सप्ताह में ही ‘ द जंगल बुक’ ने भारत के बॉक्स अॅाफिस पर अच्छी कमाई कर ली है. पहले सप्ताह में 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है. हॉलीवुड के निर्देशक जॉन फेवरो की इस 3डी फिल्म को भारत में चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित किया गया है.
The #JungleBook is now playing in theatres in 3D! 🐍🐻🐯 Now is your chance to live the legend: https://t.co/N6HFYJ72krhttps://t.co/RRKze9FzUA
— The Jungle Book (@TheJungleBook) April 15, 2016
रिलीज के पहले सप्ताह में किसी हॉलीवुड के फिल्म ने इतनी कमाई पहली बार की है. इस फिल्म का नायक एक भारतीयी अमेरिकी बच्चा नील सेठी है. उसने फिल्म में मोगली का किरदार निभाया है. फिल्म आठ अप्रैल को रिलीज हुई है.सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसपर विवाद हो गया था. अब फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है.